दुनिया

"थकावट और बोरियत की वजह से ट्रंप की रैली खत्म होने से पहले ही चले जाते हैं लोग" : कमला हैरिस


फिलाडेल्फिया:

US Presidential Debate : कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुरू हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट ने धीरे-धीरे तीखी बहस का रूप ले लिया है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही इकॉनोमी, पब्लिक हेल्थ, अबॉर्शन आदि से जुड़े सभी सवालों पर अपना पक्ष रखते हुए नजर आए लेकिन साथ ही दोनों ने एक दूसरे पर हमला करने का भी एक भी मौका नहीं छोड़ा. इसी दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप की रैलियों को लेकर कहा कि उनकी स्पीच इतनी बोरिंग होती हैं कि उनके सपोर्टर्स स्पीच खत्म होने से पहले ही जाने लगते हैं.

ट्रंप की रैलियों पर कमला हैरिस 

कमला हैरिस ने कहा, “आप देखेंगे कि उनकी रैलियों के दौरान वह हैनिबल लेक्टर जैसे काल्पनिक पात्रों के बारे में बात करते हैं. वह इस बारे में बात करते हैं कि विंड मिल कैंसर का कारण कैसे बनती हैं. और आप देखेंगे कि लोग परेशान होकर और बोर होकर उनकी रैली से जल्दी चले जाते हैं. और मैं आपको बता दूं कि वो कभी भी उस बारे में बात नहीं करेंगे, जिस बारे में आप सुनना चाहते हैं यानि कि आपके बारे में वो कभी बात नहीं करेंगे.”

ट्रंप ने दिया ये जवाब

कमला के इन आरोपों पर ट्रंप ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया और कहा, “उन्होंने कहा कि लोग जाने लगते हैं लेकिन लोग उसकी रैलियों में नहीं जाते इसलिए वह इस बारे में बात नहीं कर सकतीं. लोग मेरी रैलियों को नहीं छोड़ते.” 

जुलाई में बाइडेन को किया था कमला ने रिप्लेस

बता दें, जुलाई के अंत में डेमोक्रेटिक टिकट पर राष्ट्रपति बाइडेन की जगह लेने के बाद से हैरिस ने रैलियों में बड़ी, उत्साही भीड़ आकर्षित की है. 

यह भी पढ़ें :-  "हिंदुओं की बेटियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा है" : पाकिस्तान सीनेट दानेश कुमार


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button