गाजा पट्टी को इजरायल के लिए बनाएंगे कब्रिस्तान, विदेशी बंधकों को जल्द करेंगे रिहा: हमास का ऐलान
समाचार एजेंसी AFP ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. हमास के एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक टेलीविज़न संबोधन में कहा, “हमने मध्यस्थता करने वालों को सूचित किया है कि हम अगले कुछ दिनों में एक निश्चित संख्या में विदेशी बंधकों को रिहा कर देंगे. हमने गाजा को इजरायल और उसकी सेना के लिए कब्रिस्तान बनाने की कसम भी खाई है.”
“हजारों बच्चों के लिए ‘कब्रिस्तान’ बन गया है गाजा” : संयुक्त राष्ट्र
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर दागे थे रॉकेट
7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ कुछ मिनटों में करीब 5 हजार रॉकेट दागे थे. हमास के लड़ाकों ने सुरंगों के रास्ते इजरायल में घुसपैठ की और लोगों को उनके घरों में घुसकर मारा. इस हमले में 1400 इजरायलियों को जान गंवानी पड़ी. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुए हमलों में अब तक 8500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
हमास ने 200 से 250 लोगों को बनाया बंधक
हमास के लड़ाके 200 से 250 लोगों को बंधक बनाकर ले गए हैं. उन्हें गाजा पट्टी के सुरंगों में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने अब तक सिर्फ 4 बंधकों को छोड़ा है. वहीं, ऐसी इंटरनेशनल मीडिया में ऐसी खबरें भी है कि कई बंधकों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
इजरायली बमबारी के बाद गाजा के अस्पतालों में बढ़ी घायलों की तादाद, गलियारों में सर्जरी कर रहे हैं डॉक्टर
गाजा पट्टी में कोई मानवीय संकट नहीं- इजरायली रक्षा मंत्रालय
इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने गाजा पट्टी को लेकर मंगलवार को बयान जारी किया. इजरायल ने कहा, “फिलहाल, गाजा में कोई मानवीय संकट नहीं है. पानी, बिजली, खाना और ईंधन की सप्लाई ठीक से हो रही है. हम इस पर नजर रख रहे हैं.”
हमास के बाद का गाजा नया होगा- इजरायली NSA
वहीं, इजरायल के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जाची हंगेबी ने मीडिया से कहा- “हमारी तैयारी ये है कि हमास के बाद का गाजा कैसा होना चाहिए. ऑपरेशन इसी टारगेट के मद्देनजर हो रहा है. इसे किसी भी हाल में रोका नहीं जाएगा.”
हमास ने 3 इजरायली महिला बंधकों का वीडियो किया रिलीज, नेतन्याहू सरकार ने बताया ‘क्रूर प्रोपगेंडा’
इजरायल ने हमास के 300 ठिकानों को बनाया निशाना
इससे पहले इजरायली सेना ने सोमवार रात हमास के 300 ठिकानों को निशाना बनाया. एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स, मिलिट्री कम्पाउंड और अंडरग्राउंड सुरंगों को तबाह कर दिया गया. इस दौरान हमास के कई लड़ाके मारे गए. इजरायली सेना ने हमास के सीनियर लीडर नसीम अबु अजीना को भी मार गिराने का दावा किया है. अबु अजीना 7 अक्टूबर को इजरायल के 2 शहर एरेज और नेतिव हासारा पर हमले का मास्टरमाइंड था.
Israel-Hamas War: इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन को तेज करते हुए हमास के सुरंगों को बनाया निशाना