देश

"ISIS की शपथ" लेने के आरोप में IIT गुवाहाटी का छात्र गिरफ्तार, कोर्ट ने 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली:

आईएसआईएस आतंकवादी समूह (ISIS terrorist group) में कथित रूप से शामिल होने जा रहे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गुवाहाटी (आईआईटी-जी) के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को शनिवार शाम गुवाहाटी के पास हाजो इलाके से पकड़ा गया था. छात्र को हिरासत में लिए जाने से चार दिन पहले ही ‘आईएसआईएस इंडिया’ के प्रमुख हारिस फारूकी और उसके एक सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में लिए गए छात्र को आज रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां उसे पुलिस ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़ें

पुलिस ने कैसे की कार्रवाई? 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने कहा, ‘‘एक ईमेल प्राप्त होने के बाद हमने सामग्री की प्रामाणिकता की पुष्टि की और जांच शुरू की.” यह ईमेल छात्र ने भेजा था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है. पाठक ने बताया कि आईआईटी-गुवाहाटी के प्राधिकारियों से तुरंत संपर्क किया गया, जिन्होंने उन्हें सूचित किया कि उक्त छात्र दोपहर से ‘‘लापता” है और उसका मोबाइल फोन भी बंद था.

दिल्ली का रहने वाला है छात्र

छात्र चौथे वर्ष का छात्र है और दिल्ली के ओखला का रहने वाला है. एएसपी ने बताया कि उसकी तलाश शुरू की गई और स्थानीय लोगों की मदद से शनिवार शाम को गुवाहाटी से लगभग 30 किलोमीटर दूर हाजो इलाके से उसे पकड़ लिया गया. पाठक ने कहा, ‘‘प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एसटीएफ कार्यालय लाया गया है. हम ईमेल के मकसद की पुष्टि कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी का असम दौरा, करेंगे 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत

उन्होंने कहा कि उसके छात्रावास के कमरे में ‘‘कथित तौर पर आईएसआईएस के झंडे जैसा” एक काला झंडा मिला और इसे प्रतिबंधित संगठनों से निपटने वाली विशेष एजेंसियों को सत्यापन के लिए भेजा जा रहा है. पाठक ने कहा, ‘‘हम जब्त किए गए सामान की जांच कर रहे हैं. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हम ईमेल भेजने के इरादे की जांच कर रहे हैं. छात्र ने कुछ जानकारी दी है, लेकिन हम अभी और कुछ नहीं बता सकते.”

ये भी पढ़ें- :

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button