भारत-UK पार्टनरशिप, यूक्रेन में शांति, AI… PM मोदी ने बताया G7 में सुनक-जेलेंस्की और मैक्रों से क्या हुई बात
नई दिल्ली:
साल 2024 का G7 समिट इटली के पुलिया शहर में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शिरकत करने पहुंचे हैं. 13 से 15 जून तक चलने वाले इस समिट में G7 के सदस्य देश इजरायल-गाजा के बीच चल रहे जंग और
रूस-यूक्रेन युद्ध का हल निकालने की कोशिश करेंगे. इस दौरान G-7 ने यूक्रेन के लिए 50 अरब डॉलर कर्ज़ जुटाने के लिए रूस की जब्त संपत्ति के इस्तेमाल पर सहमति बना ली है.
G-7 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. पीएम मोदी ने खुद बताया कि इन राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान क्या-क्या बात हुई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई बात
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति यूक्रेन वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. मोदी ने कहा, “भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है.” मौजूदा शत्रुता के मद्देनजर उन्होंने दोहराया कि भारत जन-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है. हमारा मानना है कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से होकर गुजरता है.”
Had a very productive meeting with President Volodymyr Zelenskyy. India is eager to further cement bilateral relations with Ukraine. Regarding the ongoing hostilities, reiterated that India believes in a human-centric approach and believes that the way to peace is through… pic.twitter.com/XOKA0AHYGs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
ऋषि सुनक के साथ INDIA-UK पार्टनरशिप को लेकर हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से इटली में मिलकर खुशी हुई. मैंने मुलाकात के दौरान NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. इसके साथ ही सेमीकंडक्टर, टेक्नोलॉजी और बिजनेस जैसे सेक्टर में रिश्तों को गहरा करने की काफी गुंजाइश है. हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने पर भी चर्चा की.”
It was a delight to meet PM @RishiSunak in Italy. I reiterated my commitment to further strengthen the India-UK Comprehensive Strategic Partnership in the third term of the NDA Government. There is great scope to deepen ties in sectors like semiconductors, technology and trade.… pic.twitter.com/ehjhFY89cE
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
मैक्रों से रक्षा, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी G7 समिट से इतर मुलाकात की. पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, “एक साल में यह हमारी चौथी मुलाकात है. इससे पता चलता है कि हम मजबूत भारत-फ्रांस संबंधों को कितनी तवज्जो देते हैं. हमने डिफेंस, सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी, AI, ब्लू इकोनॉमी समेत कई विषयों पर चर्चा की. युवाओं को इनोवेशन और रिसर्च के लिए कैसे प्रेरित करें, हमने इसपर भी बात की है.”
Had an excellent meeting with my friend President @EmmanuelMacron. This is our fourth meeting in one year, indicating the priority we accord to strong India-French ties. Our talks covered numerous subjects such as defence, security, technology, AI, Blue Economy and more. We also… pic.twitter.com/l52eHhJclL
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
पीएम मोदी देर शाम इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मिलेंगे. उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात होनी है.