दुनिया
हमास के अभियानों की फंडिंग कर रहा है ईरान : यूएन में इजराइल के प्रतिनिधि ने कहा
नई दिल्ली :
हमास (Hamas) द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल (Israel) के खिलाफ अपना सबसे बड़ा हमला शुरू करने के बाद फिलिस्तीन के साथ शुरू हुए युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के दूत ने कहा कि ईरान हमास समूह के अभियानों की फंडिंग कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि ईरान हमास के अभियानों का समर्थन कर रहा है और शनिवार सुबह हुए आतंकवादी हमले में 600 से अधिक इजराइली मारे गए और हजारों घायल हो गए.