देश

AI के उपयोग और इसके विकास पर बात कर अच्छा लगा : Perplexity के CEO से मिलकर बोले PM मोदी

नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्च इंजन Perplexity के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक्स पर एक पोस्ट करते हुए श्रीनिवास ने कहा कि इस मुलाकात में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत और दुनिया भर में AI के उपयोग और विकास की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

Perplexity के सह-संस्थापक और सीईओ, अरविंद श्रीनिवास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मुझे सम्मान मिला. हमने भारत और दुनिया भर में AI के इस्तेमाल की संभावनाओं पर बातचीत की. मोदी जी के समर्पण और भविष्य के लिए उनके विजन से प्रेरित होकर मैं इस विषय पर अपडेट रहने के लिए उत्साहित हूं.’

Perplexity के सह-संस्थापक और सीईओ, अरविंद श्रीनिवास के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए PM मोदी ने लिखा, ‘आपसे मिलकर और AI के उपयोग और इसके विकास पर चर्चा करके बहुत अच्छा लगा. आपको @perplexity_ai के साथ बढ़िया काम करते हुए देखकर अच्छा लगा. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

Perplexity की स्थापना श्रीनिवास, डेनिस यारात्स, जॉनी हो और एंडी कोनविंस्की द्वारा की गई थी. इनलोगों ने मिलकर दिसंबर 2022 में अपना AI-संचालित सर्च इंजन लॉन्च किया. कंपनी को चिपमेकिंग दिग्गज एनवीडिया, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस, इंस्टीट्यूशनल वेंचर पार्टनर्स  जैसी प्रमुख कंपनियों और व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त है.

यह भी पढ़ें :-  पुणे हिट एंड रन केस : जुवेनाइल बोर्ड ने बदला आदेश, पोर्शे से 2 लोगों को रौंदने वाले नाबालिग को भेजा रिमांड होम


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button