लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान
नई दिल्ली :
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. आगामी लोकसभा चुनाव पर मंथन के लिए आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee of Congress) की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस जल्द ही लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
यह भी पढ़ें
1- अलका लांबा- चांदनी चौक
2- अरविंदर सिंह लवली- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
3- उदित राज- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
4- कुमारी शैलजा- अंबाला
5- दीपेंद्र हुड्डा- रोहतक
6- वैभव गहलोत- जालौर
7- सचिन पायलट- भरतपुर-टोंक
8- भूपेश बघेल- राजनांदगांव
9- दीपक बैज- बस्तर
10- ज्योत्सना महंत- कोरबा
11- ताम्रध्वज साहू- दुर्ग
12- सीपी जोशी- जयपुर/ भीलवाड़ा
13- शांति धारीवाल- कोटा-बूंदी
14- राहुल गांधी- अमेठी/ वायनाड
15- प्रियंका गांधी- रायबरेली
16- भंवर जितेंद्र सिंह- अलवर
17- बृजेंद्रओला- झुंझनू
18- मोहम्मद जावेद- किशनगंज
19- फ़्रांसिस्को सार्डिन्हा- साउथ गोवा
20- डी के सुरेश- बेंगलुरु ग्रामीण
21- जयप्रकाश- हिसार
22- श्रुति चौधरी- भिवानी-महेंद्रगढ़
23- कैप्टन अजय सिंह यादव- गुड़गांव
24- मनीष तिवारी- चंडीगढ़
25- नवजोत सिद्धू- पटियाला
26- गोविंद सिंह डोटासरा- सीकर
27- हरीश चौधरी- बाड़मेर
28- अजय राय- वाराणसी
29- सुप्रिया श्रीनेत- महाराजगंज
30- दिग्विजय सिंह- गुना
31- सज्जन वर्मा- देवास
32- राकेश सिंह चतुर्वेदी- भिंड
33- तारिक अनवर- कटिहार
34- निखिल कुमार- औरंगाबाद
कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सीईसी की बैठक सात मार्च को शाम छह बजे होगी. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने वाली कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 7 मार्च को शाम 6 बजे होगी.”
सीईसी की बैठक में विभिन्न स्कीनिंग कमेटी द्वारा भेजे नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी हैं. सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में करीब 100 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार होगा और प्रत्याशियों की पहली सूची कुछ दिनों के भीतर जारी हो सकती है.
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा था कि सात मार्च को सीईसी की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की घोषणा होने की उम्मीद है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के अलावा समिति में शामिल अन्य नेता बैठक में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें:-