देश

भरतपुर में BJP-कांग्रेस किन मुद्दों पर जनता को लुभाएंगी – The Hindkeshariकार्निवल में दोनों प्रत्याशियों ने बताया

देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) अब बेहद नजदीक आ चुके हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर The Hindkeshariनेटवर्क का खास कार्यक्रम ‘ The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल’ ( The HindkeshariElection Carnival) देश के अलग-अलग शहरों में पहुंच रहा है. जिसमें The Hindkeshariग्राउंड से जान रहा है कि इस बार के चुनाव में लोगों का मिजाज क्या है. इसी सिलसिले में The Hindkeshariकार्निवल राजस्थान के भरतपुर (Bhartpur) पहुंचा. भरतपुर का केवलादेव नेशनल पार्क लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. भरतपुर एक आरक्षित सीट है, जहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें

भरतपुर में बीजेपी के लिए कौन से चुनावी मुद्दे बड़े

भरतपुर में The Hindkeshariकार्निवल के साथ कांग्रेस की प्रत्याशी संजना जाटव और बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली जुड़े. जिन्होंने लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए बताया कि उनके लिए इस चुनाव के प्रमुख मुद्दे क्या होंगे. बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने कहा कि हमारे यहां विदेशी पर्यटक आते हैं. जिस तरह पीएम मोदी ने तीन तलाक, 370 और राम मंदिर के मुद्दे को चुटकी में उड़ा दिया. वहीं कांग्रेस कहती थी कि कांग्रेस में खून की नदियां बह जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुस्लिम बहनों के लिए भी बहुत कुछ किया गया.

जनता के लिए बीजेपी क्या काम करेगी. इस पर बीजेपी प्रत्याशी ने जवाब देते हुए कहा कि मैं एक ट्रेन चलवाने को तवज्जों दूंगा, जिससे व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा. दूसरा एनसीआर का मामला बड़ा है जो कि कांग्रेस सरकार की देन है. अब हम चाहते हैं या तो यहां उद्योग-धंधे लगे या फिर एनसीआर खत्म हों. हमारी पार्टी में परिवारवाद नहीं, बस कार्यकर्ता के काम को देखा जाता है. यही पार्टी की सोच है.

यह भी पढ़ें :-  उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर

कांग्रेस किन मुद्दों पर कर रही जीत का दावा

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि गहलोत सरकार ने बड़े अच्छे काम किए. जबकि इन्होंने तीन महीने में कुछ नहीं किया. इस सरकार ने हमारी सरकार की योजनाएं बंद कर दी. मैं यहां की बेटी हूं और मेरा क्षेत्र विकास में पिछड़ा है. फैक्ट्रियां बंद है लोग रोजगार चाहते हैं. मेडिकल फेसिलिटी भी मुद्दा है. अगर मैं चुनी गई तो सबसे ज्यादा विकास कराउंगी.  बतौर महिला एक पार्टी में महिला का आगे आना भी मायने रखता है.

भरतपुर की जनता किन मुद्दों पर करेगी वोट

भरतपुर की जनता भी चुनाव को विकास के नजरिए से देखती है. उनके लिए चुनाव के सड़क, रोजगार और विकास जैसे कई अहम मुद्दे हैं. जिन पर वो वोट करेंगे. महिला वोटर्स ने इन चुनाव में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया. उनके लिए बच्चों की पढ़ाई प्रमुख मुद्दा है. इसके अलावा और भी कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर महिला वोटर्स इस बार वोट करेंगी. एक तरफ से जहां कांग्रेस प्रत्याशी तीन लाख वोटों से जीतने का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने 5 लाख वोटों से जीतने का दावा किया.

ये भी पढ़ें : Delhi Hit and Drag : कार चालक ने बाइक सवार महिला को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा

ये भी पढ़ें : दिल्ली सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button