देश

PM Modi in UAE Visit LIVE Updates: यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर पीएम मोदी

PM Modi in UAE Visit LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर हैं. UAE के दौरे के बाद वह कतर जाएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम के तहत वो  यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबू धाबी में आयोजित जिस ‘अहलान मोदी’ सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. अरब भाषा में ‘अहलान मोदी’ का मतलब ‘हैलो मोदी’ है.

भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूएई यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से “बेहद महत्वपूर्ण” बताया है. यह मोदी की 2015 से सातवीं यूएई यात्रा है.

PM Modi in UAE Visit LIVE Updates: 

UAE में पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी यूएई के उपराष्ट्रपति, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम , प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और दुबई के शासक के न्योते पर 14 फरवरी 2024 को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन से इतर UAE के प्रधानमंत्री और शेख मोहम्मद बिन राशिद के साथ दुबई संग हमारे बहुमुखी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) यात्रा में ऊर्जा, पत्तन, वित्तीय प्रौद्योगिकियों (फिनटेक), डिजिटल अवसंरचना, रेलवे और निवेश प्रवाह के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

PM मोदी की पिछले आठ महीनों में ये तीसरी यात्रा
साल 2015 के बाद से पीएम मोदी की यूएई की यह सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा है.

यह भी पढ़ें :-  वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले PM मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने की द्विपक्षीय बैठक, कई MoU पर हस्ताक्षर

PMO के अनुसार प्रधानमंत्री 13-14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात के आधिकारिक दौरे पर होंगे. इसके बाद वो यहां से कतर (14-15 फरवरी ) के लिए रवाना होंगे. 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कल मंदिर का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button