देश

पहले ही चुनाव में प्रियंका गांधी का दिखा 'पावर', जीत के अंतर में भाई राहुल गांधी को भी छोड़ा पीछे


नई दिल्ली:

.भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी को 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की.. यह जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े से मिली..

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

प्रियंका को 6,22,338 वोट मिले जो इस वर्ष अप्रैल में लोकसभा चुनाव में वायनाड में उनके भाई राहुल गांधी को मिले 6,47,445 मतों से कम हैं.. हालांकि वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कम मतदान होने के बावजूद प्रियंका गांधी की जीत का अंतर 4,10,931 रहा जो कि राहुल गांधी की 3,64,422 मतों के अंतर से अधिक है..

प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने वायनाड की जनता को धन्यवाद करते हुए लिखा है- मेरे परिवार के ऊपर भरोसा जताने के लिए वायनाड की जनता का धन्यवाद.

देखें ट्वीट

वायनाड में 14 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.. इस वर्ष अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में यहां करीब 74 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन नवंबर में हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत घटकर 65 प्रतिशत रह गया था..

यह भी पढ़ें :-  ऐसे मिटा सकते हैं चीन का प्रभाव... सिक्किम सांसद ने सरकार को बताया तरीका

वायनाड में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की एनी राजा ने 2,83,023 मतों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के के. सुरेंद्रन 1,41,045 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे..मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नव्या हरिदास 1,09,939 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं..

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित होने के बाद क्षेत्र की जनता, मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाद्रा तथा साथी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया..

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वायनाड की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं.. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आप वास्तव में महसूस करें कि यह जीत आपकी जीत है और जिसे आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है वह आपकी आशाओं और सपनों को समझती है और आपके लिए लड़ती है.. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं..”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद और इससे भी अधिक आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद..”

कांग्रेस महासचिव ने संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सहयोगियों, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का अभार जताया..

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां, रॉबर्ट (पति) और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है उसके लिए कोई भी आभार पर्याप्त नहीं है.. मेरे भाई, राहुल, आप बहादुर हैं… मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद..”

यह भी पढ़ें :-  मम्मी-पापा का नाम खराब हो चुका था... बिहार के बांका में पूरे परिवार ने क्यों खाया जहर, बच्ची ने सुनिए क्या बताया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button