देश

एकनाथ शिंदे पर स्‍टैंड-अप कॉमेडियन की टिप्‍पणी से नाराज शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़ 


मुंबई :

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर एक शो के दौरान स्‍टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की टिप्‍पणी शिवसेना कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आई. इसके कारण शिवसेना के कार्यकर्ता इस कदर नाराज हो गए कि उन्‍होंने ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई’ में जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकाया. यह शो ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई’ में आयोजित किया गया था. यही कारण है कि शिवसैनिकों का गुस्‍सा यहां फूटा. 

स्‍टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक वीडियो में उप मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था. कामरा ने स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान एक गाना गाया था. इसे लेकर विवाद हो गया. साथ ही इसके बाद भी कामरा ने शो के दौरान कुछ ऐसी टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद शिवसैनिकों का गुस्‍सा फूट पड़ा. 

कामरा ने यूट्यूब पर अपलोड किया वीडियो

यह वीडियो को कुणाल कामरा ने कुछ ही घंटे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसने शिवसैनिकों को नाराज कर दिया. उन्‍होंने कुणाल कामरा पर शिंदे के अपमान का आरोप लगाया है. 

इसके बाद कई शिवसैनिक द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई पहुंचे और उसके कार्यालय में तोड़फोड़ की. इसके बाद सभी शिवसैनिक शिकायत दर्ज कराने के लिए मुंबई के खार पुलिस स्‍टेशन पहुंचे. 

तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने

इस घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्‍स द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई के मुख्‍य द्वार पर लगे शीशे पर चोट करता नजर आ रहा है. वहीं एक दूसरे वीडियो में शिवसैनिक मौके पर मौजूद एक शख्‍स को धमकाते नजर आ रहे हैं और वो शख्‍स वीडियो के पूर्व में रिकॉर्ड किए जाने की बात कह रहा है.

यह भी पढ़ें :-  तिरंगे के रंगों में रंगा मुंबई एयरपोर्ट, दिखा रहा देश के बेहतर भविष्य की झलक, गौतम अदाणी ने शेयर किया VIDEO

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि स्‍टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के किसी वीडियो को लेकर विवाद हुआ है. पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब कुणाल कामरा विवादों में फंस चुके हैं. 
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button