देश

40 डिग्री का तापमान…, 73 साल की उम्र … , 400 सीटों का लक्ष्य पाने के लिए PM मोदी कर रहे लगातार तुफानी दौरे

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में आज की चार रैलियां

नई दिल्ली:

कहते हैं दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर गुज़रता है. हो भी क्यों न, जिस राज्य में 80 सीटें हों, वहां कौन सी ऐसी पार्टी होगी जो कोई कोर कसर छोड़ना चाहेगी. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाक़ी बचे 3 चरणों के चुनाव के लिए यूपी में अपना पूरा ज़ोर लगा दिया है. आज (गुरुवार को) प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के चार शहरों में जनसभा करके बता दिया कि वो एक-एक सीट के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी 73 साल की उम्र में भी एक-एक दिन में चार-चार रैलियां कर रहे हैं. 40 डिग्री के तापमान में भी जनसभाएं कर रहे हैं. ये करना कतई आसान नहीं है. लेकिन पीएम मोदी ये हर रोज करके दिखा रहे हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में जनसभा की.

Latest and Breaking News on NDTV

यूं तो प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं की मांग यूपी के हर लोकसभा सीट से आई है. लेकिन पीएम जितना संभव हो रहा, इतनी सभाएं यूपी में कर रहे हैं. पूर्वांचल पर पीएम का ख़ास ज़ोर इसलिए है क्योंकि पिछले चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के सामने पूर्वांचल की घोसी, गाज़ीपुर, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, आज़मगढ़ और लालगंज सीट बीजेपी नहीं जीत पाई थी. इस बार माना जा रहा है कि ज़्यादातर सीटों पर लड़ाई बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन के बीच है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में लोकसभा की 26 सीटें आती है. घनी आबादी वाले यूपी के इस हिस्से में जातियों का प्रभाव भी बहुत ज़्यादा है. इसीलिए यूपी में बीजेपी के 4 सहयोगियों में से लोकदल को छोड़कर सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी का प्रभाव इसी हिस्से में दिखता है. ख़ुद पीएम मोदी पूर्वांचल की वाराणसी सीट से तीसरी बार मैदान में हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी पूर्वांचल के गोरखपुर से आते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आज की चार रैलियों के बाद पीएम यूपी में कुछ और सीटों पर रैली और रोड शो कर सकते हैं. सातवें चरण में ख़ुद पीएम मोदी और सीएम योगी के गढ़ में चुनाव है. ऐसे में पश्चिम से शुरू हुई पीएम के कार्यक्रम ने जैसे जैसे पूरब का रूख़ किया, वैसे वैसे माहौल बदला हुआ सा ज़रूर दिखाई दे रहा है. 

यह भी पढ़ें :-  राजस्थान में मतदान से पहले एक मंच पर दिखे PM मोदी और वसुंधरा राजे, मतदाताओं को 'संदेश' देने की कोशिश

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button