देश

महाराष्‍ट्र मुख्‍यमंत्री का नाम हो गया तय, बस कुछ मंत्री पदों को लेकर फंस रहा पेंच: सूत्र


मुंबई:

महाराष्‍ट्र में किसके सिर मुख्‍यमंत्री का ताज सजेगा… इस पर अब तक सस्‍पेंस बना हुआ है. बैठकों का दौर जारी है, बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि महाराष्‍ट्र में 2 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह हो सकता है. ऐसे में क्‍या माना जाए कि मुख्‍यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है? गुरुवार देर रात अमित शाह के घर पर महायुति की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्‍ट्र में सीएम के नाम पर सहमति बन गई है. अब बस नाम का ऐलान किया जाना बाकी है. 

एकनाथ शिंदे ने सरकार में हिस्सा लेने से किया इनकार! 

जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद लेने के लिए तैयार नहीं हैं. सूत्रों से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है. अमित शाह के साथ बैठक में शिंदे से चर्चा हुई. अब एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि शिंदे ने विधान परिषद के सभापति पद की मांग की है. इसके अलावा होम मिनिस्ट्री एवं नगर विकास विभाग की भी मांग की गयी है. आज फिर से मुंबई में महायुति की बैठक होगी. एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की भी मीटिंग होने वाली है. अगले दो दिनों में इसका समाधान निकलने की संभावना है!

  
क़रीब दो घंटे तकगुरुवार को चली बैठक में पहले अमित शाह और जेपी नड्डा की मुलाक़ात एक नाथ शिंदे से हुई, फिर महायुति के तीनों नेताओं एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस की बैठक अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ हुई. अब आज महायुति के नेताओं की बैठक मुंबई में होगी. इस बैठक के बाद फिर इन नेताओं की बातचीत बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ होगी. 

यह भी पढ़ें :-  आतंकवादियों के साथ बिरयानी किसने खाई थी? जम्मू-कश्मीर में अमित शाह का विपक्षियों पर हमला

…तो क्‍या मुख्‍यमंत्री का नाम हो गया तय?

बीती रात हुई बैठक को लेकर जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि बैठक अच्छी और सकारात्मक रही. इससे ज्‍यादा उन्‍होंने कुछ नहीं बताया. अब सकारात्मक बैठक में क्‍या तय हुआ ये वक्‍त बताएगा. फ़िलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बैठक से पहले दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की बैठक सुनील तटकरे के घर पर भी बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमित शाह के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि विभागों के बंटवारे की चर्चा महायुति के नेता मुंबई में आपस में बैठकर तय करें. इसी को लेकर महायुति के नेताओ की आज मुंबई में बैठक संभव है. इस सूत्र यह भी बता रहे हैं कि महाराष्‍ट्र में 2 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होने की उम्मीद है.

देवेन्द्र फडणवीस ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘महत्वपूर्ण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान युद्ध के मैदान पर उनके भारी समर्थन और जिस तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं को बहुत प्रेरित और प्रेरित किया, उसके लिए माननीय केंद्रीय मंत्री अमित भाई शाह का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर नई दिल्ली में हमारे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, एकनाथ शिंदे जी, अजितदादा पवार, #महायुति नेता, सहयोगी भी उपस्थित थे.’

कुछ मंत्री पदों को लेकर फंस रहा पेंच!

सूत्रों के मुतािबक,  मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों पर सहमति बन गई है. लेकिन कुछ मंत्री पदों को लेकर अभी गतिरोध है. जानकारी के मुताबिक,  एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री के साथ गृह विभाग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग चाहते हैं. उपमुख्यमंत्री तो तय है और अर्बन डेवलपमेंट मंत्रालय देने पर भी सहमति है, लेकिन गृह विभाग बीजेपी अपने पास ही रखना चाहती है. वहीं, अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ वित्त मंत्रालय भी चाहिए, जो मिलना लगभग तय है. इसके अलावा बाकी विभागों का बंटवारा विधायकों के संख्या बल के आधार पर होगा. इसके लिए मुंबई में आज महायुति के तीनों दलों के प्रमुख नेता आज मंत्री पद और महामंडलों को लेकर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कल की बैठक मुख्यमंत्री के नाम की सहमति बन गई है, लेकिन उसकी घोषणा बीजेपी के विधायक दल की बैठक में होगी. इसके लिए केंद्र से निरीक्षक भी आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रीपद पर सहमति, किसे कितने मंत्री पद दिये जायें और बीजेपी के विधायक दल नेता का चयन दो दिनों में पूरा होने पर दो दिसम्बर को शपथ विधि करने की योजना है.

यह भी पढ़ें :-  कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अमित शाह की जनसभा के लिए अनुमति दी, बंगाल सरकार की अपील खारिज की



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button