देश

"ये नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका लंबे समय से इंतजार था" : श्रीनगर में पीएम मोदी

अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद प्रधानमंत्री का कश्मीर घाटी का यह पहला दौरा है.

श्रीनगर :

PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  ”धरती पर स्वर्ग आने की अनुभूति शब्दों से परे है. श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं: ये नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका लंबे समय से इंतजार था”. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी. जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है. जम्मू-कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है.

यह भी पढ़ें

पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर प्राथमिकता है. विकास की शक्ति, पर्यटन की संभावनाएं, किसानों का सामर्थ्य और जम्मू-कश्मीर के युवाओं का नेतृत्व. विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण का रास्ता यहीं से निकेलगा. श्रीनगर अब भारत के पर्यटन उद्योग का केंद्र है.

पीएम ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों का 4 प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता : सूत्र

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button