देश

"400 पार पर भरोसा तो इतनी घबराहट क्‍यों?" : अखिलेश ने भाजपा को बताया ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारियों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि पूरी दुनिया में भाजपा की ‘थू-थू’ हो रही है. यादव ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन सच्चाई यह है कि वह ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है.”

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये (भाजपा) जांच एजेंसियों को आगे कर रहे हैं, तो 400 पार नहीं, 400 (सीट) हारने जा रहे हैं.”

यादव ने कहा, ‘‘अगर देश बचाना है, तो यह वोट से बचेगा. वोट से ही संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचेगा. वोट से ही 90 प्रतिशत पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) लोग बचेंगे.”

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत करते हैं, तो समय आने पर धूमधाम से विदाई भी करते हैं.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख पवार ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई हो रही है, वो देश के लोकतंत्र और संविधान पर हमला है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों के लिए सोचने का समय आ गया है. केजरीवाल को जेल भेजा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (सोरेन) को जेल भेजा. इससे पहले दिल्ली, पश्विम बंगाल और महाराष्ट्र के कई नेताओं को जेल भेजा गया. यह कार्रवाई संविधान पर हमला है.”

ये भी पढ़ें :

* “जिनकी TRP अधिक, उन्हें विज्ञापन में अच्छा दाम” : चुनावी बॉन्‍ड को लेकर बोले नितिन गडकरी

* तेलंगाना में चुनाव अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री KCR के वाहन की तलाशी ली : BRS

* “CAA पर जीरो है मोदी की गारंटी, 200 सीटों का आंकड़ा भी नहीं कर पाएंगे पार” : BJP को ममता की चुनौती

यह भी पढ़ें :-  "अगर अमेरिका में पकड़े जाओ तो ये कह देना...": 'डंकी फ्लाइट' में जाने वाले यात्रियों को ऐजेंट्स की सलाह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button