देश

"तुम तो धोखेबाज हो…", जब गाना गाकर तेजस्‍वी ने 'मोदी की गारंटी' को बताया 'चाइनीज'

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘रैली में जुटी भीड़ से पता चलता है कि मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए थे, उसी तरह तूफान की तरह चले जाएंगे…हम जहां जा रहे हैं, जनता का साथ मिल रहा है…हम लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘देश को बांटा जा रहा है, भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. इसलिए हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं.”

यादव ने कहा, ‘‘लोग 400 पार का नारा लगाते हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन जनता मालिक है और जनता को तय करना है कि कौन शासन करेगा.”

उन्होंने दावा किया कि ‘400 पार’ का नारा ऐसे लगाया जा रहा है कि जैसे ईवीएम में पहले ही ‘सेटिंग’ हो चुकी है.

बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े दुश्‍मन : तेजस्‍वी 

राजद नेता ने आरोप लगाया कि देश में अघोषित आपातकाल लागू हो चुका है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे. मोदी जी अब बिल गेट्स को बुलाकर साक्षात्कार दे रहे हैं.”

यादव ने कहा, ‘‘हम लोग डरने वाले नहीं हैं. पिंजरे में शेर को कैद किया जाता है…कंस के राज में जब तकलीफ होती थी तो लोगों को जेल में डाल दिया जाता था.”

ये लोग यूरिया को चीनी बना देते हैं : तेजस्‍वी 

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये लोग यूरिया को चीनी बना देते हैं, गोबर को हलवा बना देते हैं और आंख फोड़कर चश्मा देते हैं.” तेजस्वी यादव ने दावा किया, ‘‘मोदी जी की गारंटी ‘चाइनीज माल’ वाली गारंटी है. जब तक चुनाव है तभी तक यह गारंटी है.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ‘नागपुरिया कानून’ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे को लागू करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें :-  राम का नाम नहीं आया काम! यूपी में कुम्हलाया कमल, दो लड़कों की जोड़ी ने दिया जोर का झटका

ये भी पढ़ें :

* “जिनकी TRP अधिक, उन्हें विज्ञापन में अच्छा दाम” : चुनावी बॉन्‍ड को लेकर बोले नितिन गडकरी

* तेलंगाना में चुनाव अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री KCR के वाहन की तलाशी ली : BRS

* “CAA पर जीरो है मोदी की गारंटी, 200 सीटों का आंकड़ा भी नहीं कर पाएंगे पार” : BJP को ममता की चुनौती

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button