वीडियो देख खाना छोड़ा, सिर्फ वॉटर का लिया सहारा; गलत सलाह से चली गई 18 साल की लड़की की जान

कन्नूर:
फिट रहने की हसरत किस शख्स की नहीं होती, यही वजह है कि लोग वजन घटाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने वजन कम करने के लिए ऐसा तरीका आजमाया कि उसकी जान चली गई. केरल के कन्नूर के मेरुवंबायी की रहने वाली 19 साल की श्रीनंदा की एनोरेक्सिया नर्वोसा (anorexia nervosa) नाम की बीमारी से मौत हो गई.
1 साल से खाना सही से नहीं खा रही थी लड़की
दरअसल यह एक खाने से जुड़ी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति को वजन बढ़ने का डर सताता रहता है. श्रीनंदा का इलाज थलसेरी कोऑपरेटिव अस्पताल में चल रहा था, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनंदा पझाशिराजा NSS कॉलेज, मट्टन्नूर में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उसकी फैमिली ने बताया कि वह पिछले एक साल से ठीक से खाना नहीं खा रही थी क्योंकि उसे वजन बढ़ने की चिंता थी.
ऑनलाइन बताई गई सलाह से चली गई जान
लड़की ने वजन बढ़ने के डर से खाना छोड़ दिया था और एक्सरसाइज ज्यादा कर रही थी. वो ऑनलाइन बताई गई डाइट प्लान फॉलो कर थी और वाटर डाइट पर थी. उसने लगभग एक साल तक भोजन से परहेज किया और मुख्य रूप से पानी पर जीवित थी. डॉ. नागेश प्रभु, जो थलसेरी कोऑपरेटिव अस्पताल में श्रीनंदा का इलाज कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी.
इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्या कुछ बताया
जब लड़की को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तब उसकी ब्लड प्रेशर और पल्स बहुत कम थी. उसका ब्लड शुगर लेवल सिर्फ 40-50 था (जो सामान्य से काफी कम है). साथ ही उसका इलेक्ट्रोलाइट लेवल (शरीर में जरूरी खनिज) भी बहुत कम था. पेट और आंत सहित कई आंतरिक अंगों को गंभीर नुकसान हो चुका था.