दुनिया

चीनी जासूस 'H6' से ब्रिटेन में खलबली क्यों मची है?


नई दिल्ली:

ब्रिटेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा (National security) के लिए खतरा की आशंका जताते हुए एक चीनी व्यापारी को प्रतिंबंधित कर दिया है. इस व्यापारी के राजकुमार एंड्रयू (Prince Andrew) के साथ बेहद नजदीकी रिश्ते थे. वो एंड्रयू के तमाम कार्यक्रमों में मौजूद रहा करता था. ब्रिटेन की तरफ से अब तक उस व्यापारी के नाम को डिस्क्लोज नहीं किया गया है. इस व्यापारी को H6 के तौर पर जाना जाता है. हालांकि दावा किया गया है कि वो शख्स यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट के लिए काम करता है. बताता चलें कि यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट चीनी कम्युनिस्ट पार्टी  के लिए काम करता रहा है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इसके माध्यम से विदेशों में जासूसी सहित कई तरह के कार्य करवाती रही है. 

अधिकारियों का मानना ​​​​है कि H6 सीसीपी की ओर से गुप्त और भ्रामक गतिविधि में शामिल था और प्रिंस एंड्रयू के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल राजनीतिक हस्तक्षेप के लिए कर सकता था. 

प्रिंस एंड्रयू ने पूरे मामले पर क्या कहा? 
मीडिया को दिए गए एक बयान में प्रिंस एंड्रयू की तरफ से कहा गया है कि उस  H6 के साथ आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही बातचीत हुई थी. साथ ही दावा किया गया है कि किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर उसके साथ न तो बातचीत हुई न ही कोई जानकारी साझा की गयी. 

प्रिंस एंड्र्यू पहले भी रहे हैं विवादों में
महारानी एलिजाबेथ (द्वितीय) और प्रिंस फिलिप के बेटे प्रिंस एंड्र्यू पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं. उन्हें यौन शोषण के गंभीर आरोप का भी सामना करना पड़ा था. उनके ऊपर बाल शोषण के गंभीर आरोप भी लगे थे.  ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के भाई प्रिंस एंड्रयू ने जून में यूक्रेन का दौरा किया था. वो ब्रिटिश विदेश मंत्री James Cleverley के यूक्रेन दौरे के समय आये डेलिगेशन के साथ थे. कीव में एक हाई प्रोफ़ाइल क्लब में उनके दो बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे. 

यह भी पढ़ें :-  मालदीव में मुइज्जू की बढ़ेगी ताकत या भारत विरोध की चुकानी पड़ेगी कीमत? आज हो जाएगा तय

कौन हैं ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू ?
64 साल के प्रिंस एंड्रयू का जन्म 1960 में बकिंघम पैलेस में हुआ था. वो ब्रिटिश महरानी एलिजाबेथ के दूसरे बेटे हैं एवं ब्रिटेन के वर्तमान राजा चार्ल्स के छोटे भाई हैं. वो जेफ्री एपस्टीन के साथ संबंधों को लेकर विवादों में रहे थे. अब H6 को लेकर नए विवाद की शुरुआत हुई है.  प्रिंस एंड्रयू के विवादों ने पूरे शाही परिवार की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डाला है. प्रिंस एंड्रयू ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया है. 

ये भी पढ़ें-:

ब्रिटेन में तूफान बर्ट का कहर, जबरदस्‍त बारिश और बाढ़ के कारण हजारों इमारतें जलमग्‍न, 3 लोगों की मौत



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button