केजरीवाल के घर ED की कार्रवाई, आज रात नहीं कल सुबह होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली :
दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को नौवीं बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर हाजिर नहीं हुए. इसके बाद ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम केजरीवाल के निवास पर पहुंच गई है. आशंका जताई जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी से बचने को लेकर दायर याचिका गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में खारिज हो गई. केजरीवाल की ओर से देर शाम को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट मामले पर कल सुबह सुनवाई करेगा.
यह भी पढ़ें
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की है. उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से आज अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत देने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तत्काल सुनवाई की मांग की. सुप्रीम कोर्ट कल सुबह सुनवाई करेगा.
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. टीम ने ई-फाइलिंग के जरिए अर्जी दाखिल की और केस की तुरंत सुनवाई के लिए अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई तुंरत करने से इनकार कर दिया. कोर्ट शुक्रवार की सुबह केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई करेगी.