दुनिया

Exclusive: हमले के बाद कैसा है मंजर? भारत में इजरायल के दूतावास ने बताया, ईरान से कैसे लेगा बदला?


नई दिल्ली:

ईरान ने इजरायल पर मंगलवार रात सैकड़ों मिसाइल से हमला कर दिया. हालांकि इजरायल ने दावा किया है कि आयरन डोम की मदद से ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर उसे हवा में ही बेअसर कर दिया गया है. ईरान के हमले के बाद भारत में इजरायली राजदूत के प्रवक्ता गाय नीर ने The Hindkeshariसे एक्सक्लूसिव बात की और इस हमले को लेकर इजरायल ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि अब इजरायल इसके बेहतर जवाब की तलाश कर रहा है.

भारत में इजरायली राजदूत के प्रवक्ता गाय नीर की The Hindkeshariसे बातचीत-

सवाल- आपको क्या लगता है, ये लड़ाई एक मुकाम पर पहुंच गई है?  
जवाब-
ईरान ने इजरायल पर सैंकड़ों मिसाइलें दागी हैं. अब उनका हमला बंद हो गया. नागरिक अपने शेल्टरों से बाहर आ गए हैं. हमले के बाद इजरायली शेल्टरों में चले गए थे. हमने एक घंटे पहले देखा था कि हमारे देश पर मिसाइलें दागी जा रही हैं. इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी गई हैं. हम इसको देख रहे हैं.

सवाल- इजरायल से फिलहाल आपको किस तरह के हालात की खबर मिल रही है?
जवाब-
कई जगह जमीन पर मिसाइलें गिरी हैं और फंसी हुई भी दिख रही हैं. हालांकि, अभी तक इसमें किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिली है. फिलिस्तीन क्षेत्र में एक मौत हुई है, क्योंकि वहां भी मिसाइलें गिरी हैं. उन्होंने हर जगह मिसाइलें गिराई हैं. 

सवाल- इस हमले से बचाने में आयरन डोम सिस्टम कितना कारगर रहा है?
जवाब-
आयरन डोम ही नहीं, ऐसे हमलों से बचने के लिए हमारे पास और भी डिफेंस सिस्टम हैं. ऐसे हमलों को कंट्रोल में लाने के लिए बहुत ही कारगर सिस्टम है. कई मिसाइलों को हमने मार गिराया है.

यह भी पढ़ें :-  Explainer : आयरन डोम मतलब इजरायल का 'सुरक्षा कवच', जानिए कैसे करता है ये काम?

सवाल- क्या अब इजरायल ईरान पर हमला करेगा?
जवाब-
अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी IDF ये असेस्मेंट कर रही है कि इसका बेहतर जवाब क्या हो सकता है.

सवाल- क्या ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने हमले को लेकर ग्रीन सिग्नल दिया है?
जवाब-
अगर उन्होंने ऐसा किया है तो ये उनके लिए बड़ी गलती साबित होगी.

सवाल- क्या इजरायल के खिलाफ ईरान के साथ और भी दूसरे देश जुड़ेंगे?
जवाब-
क्या कोई इसके लिए तैयार होगा, मुझे नहीं लगता कि कोई देश ईरान के साथ जुड़ेगा.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button