दुनिया

दुबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, एयरपोर्ट-मेट्रो स्‍टेशनों समेत घरों में घुसा पानी; सब कुछ तैरता दिखा

दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, “भीषण तूफान के कारण दोपहर में परिचालन अस्थायी रूप से 25 मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया था, हालांकि यह फिर शुरू हो गया है और अब रिकवरी मोड में है.”

साथ ही देश के मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबूधाबी, अल ऐल, फजेराह, शारजाह और रास अल खैमा में मध्‍य से भारी बारिश की सूचना दी है. 

दुबई मेट्रो की रेड लाइन सेवाएं बाधित हुई हैं. एक मेट्रो स्‍टेशन पर घुटनों तक पानी भर गया. साथ ही दुबई से अबू धाबी, दुबई से शारजाह और दुबई से अजमान की बस सेवाओं को रोक दिया गया. प्रमुख शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स दोनों में पानी भर गया.  

बारिश के कारण दुबई और शारजाह की मस्जिदों से घर पर ही नमाज अदा करने को कहा गया.  वहीं अजमान के अधिकारियों ने लोगों से घरों में ही रहने का आग्रह किया है. अजमान के अधिकारियों ने बेहद जरूरी होने पर ही बाहर जाने के लिए कहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

खलीज टाइम्‍स के मुताबिक, बारिश के कारण दुबई मॉल में सैकड़ों लोग फंस गए क्‍योंकि उन्‍हें नहीं पता है कि मेट्रो सेवाएं कब बहाल होंगी. इसी तरह जेबेल अली मेट्रो स्टेशन पर भी कई लोग फंसे हुए हैं. शेख जायद रोड पर भी लोग बसों और टैक्सियों से बाहर निकल आए हैं और सड़क पर चल रहे हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

तेल से समृद्ध यूएई एक रेगिस्तानी देश है, जहां पर बारिश एक असामान्‍य घटना है. बारिश के कारण पूरे यूएई में स्कूल बंद कर दिए गए और यह बुधवार को भी बंद रह सकते हैं. यहां पर ओलावृष्टि के साथ तूफान आने का अनुमान जताया गया है. 

यह भी पढ़ें :-  वोटर्स ने चुना नया राष्ट्रपति फिर भी नहीं बदले ड्रैगन के तेवर, ताइवान पर दबाव बनाए रखेगा चीन

संयुक्त अरब अमीरात के कुछ इलाकों में 24 घंटों के दौरान 80 मिलीमीटर (3.2 इंच) से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो वार्षिक औसत लगभग 100 मिमी के करीब है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बहरीन में भी रात भर गड़गड़ाहट और बिजली गिरने के बाद भारी बारिश हुई. ओमान के ऊपर से गुजरने के बाद तूफान संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कतर के इलाकों में पहुंचा है, जहां पर इनसे घातक बाढ़ ला दी और दर्जनों लोग फंसे हुए हैं. 

आपातकालीन अधिकारियों ने आधिकारिक ओमान न्‍यूज एजेंसी को बताया कि मंगलवार को एक बच्चे का शव बरामद किया गया, जिससे मरने वालों की संख्या 18 हो गई और दो लोग लापता हैं. 

ये भी पढ़ें :

* भीषण गर्मी से जूझ रहा है बेंगलुरु, पिछले 8 सालों में सबसे गर्म है अप्रैल का ये महीना, सोशल मीडिया पर लोगों ने बयां किया अपना हाल अपना हाल

* किसानों को बड़ी राहत : बारिश, ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का 24 घंटे में दें मुआवज़ा, UP CM का निर्देश

* VIDEO : भारी बारिश के बाद सड़क पर बना बड़ा गड्ढा, हवा में लटकती रही आधी कार

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button