देश

बिहार : ATM में ठगी करने वाले गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार, मशीन में प्लेट लगाकर रोकता था नकदी की निकासी


मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में एटीएम का नया स्कैम सामने आया है. यहां पर एक गैंग पैसे निकालने की जगह पर प्लेट में फेविकोल लगाकर फंसा देते थे, जिससे पैसे उसमें ही चिपक जाते थे और इस वजह से बाहर निकालते वक्त बाहर नहीं निकलते थे. हालांकि, जैसे ही इस स्कैम को अंजाम देने वाले अपराधी के बारे में पता चला, वैसे ही भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जानकारी के मुताबिक यह घटना मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित एसबीआई के एटीएम की है. आरोपी अपने मामा के साथ मिलकर दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. 

मुजफ्फरपुर में एटीएम मशीन में प्लेट फंसा कर रूपया उड़ने वाले गैंग का साथी रोहित लोगों के हत्या चढ़ गया. सिकंदरपुर चौक के पास स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर आरोपी को पीटा. घटना की सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर व नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. वहीं उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. धराये अपराधी के निशानदेही पर पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. रोहित के पास से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, एक प्लेट और कई अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में रोहित ने कई अपराधियों का नाम बताया है.

जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पहले सिकंदरपुर चौक स्थित एचडीएफसी एटीएम में चिप फंसा कर कारोबारी आकाश कुमार के भाई के खाते से 50000 के निकासी कर ली थी. इसके बाद आसपास के दुकानदार काफी सक्रिय थे. सिकंदरपुर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में घुसा फिर एटीएम के अंदर मशीन से छेड़छाड़ करने लगा जिस जगह से कैश निकलता है वहां पर सनमाइका का चिप लगा दिया. इस बीच एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकासी करने पहुंचा. उसने डेबिट कार्ड लगा रूपया निकालने के लिए पिन डाला मशीन में रुपए की गिनती भी हुई लेकिन बाहर नहीं निकले. यह सब देख रहे एटीएम में पहले से मौजूद फ्रॉड ने मदद का झांसा दिया. बोला कि एटीएम का सर्वर डाउन है. जब संदेह हुआ तो पैसे निकालने आए शख्स ने शोर मचाया. 

यह भी पढ़ें :-  बिहार : सीतामढ़ी में GRP जवानों की पिटाई से फट गया था रेल यात्री का पेट, अब दोनों हुए सस्पेंड

इस बीच स्थानीय लोग भी जुट गए. लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटा. वहीं मौका मिलते ही आरोपित के दो साथी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. गिरफ्तार रोहित ने पुलिस को बताया कि एटीएम मशीन के रुपए के निकासी वाली जगह पर प्लाई का प्लेट फेवी क्विक से चिपका देता था इससे निकासी के दौरान लोगों के रुपए बाहर नहीं आते थे. वहीं निकासी के लिए आए लोगों को खाली हाथ जाने के बाद वह प्लेट हटा रुपए निकाल कर फरार हो जाता था. 

सिकंदरपुर चौक और कंपनी बाग सहित विभिन्न एटीएम के रुपए फ्रॉड के एक दर्जन से अधिक मामले में संलिप्ता स्वीकार की है. उसने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व तक वह घर के पास बाइक मैकेनिक का काम करता था. उसके फरार मामा ने उसे गैंग में शामिल किया. सुबह में सभी शहर आते वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए रोहित का मामा गिरोह का मास्टरमाइंड है. दोनों मामा भांजे की जोड़ी ने मिलकर गिरोह में 25 से अधिक लड़के को शामिल किया है. उसकी मदद से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में वारदात को अंजाम देता है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button