देश

Video : पीएम मोदी की असम के नेशनल पार्क काजीरंगा की यादगार यात्रा के खास लम्हे

पीएम मोदी ने कहा, “काजीरंगा की एक यादगार यात्रा. मैं दुनिया भर के लोगों को यहां आमंत्रित करता हूं.”

दो मिनट के एक वीडियो में काजीरंगा रिजर्व की सुंदरता को कई एंगल से कैद किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी जंगल की सैर करते हुए दिख रहे हैं. वे कैमॉफ्लेज टी-शर्ट, पैंट, जैकेट और हैट पहने हुए हैं. 

पीएम मोदी वीडियो क्लिप में हाथी की सवारी करते हुए और दूरबीन से जंगल और जंगली जीव-जंतुओं को देखते हुए दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले गैंडे, जंगली भैंस, हिरण और कई पक्षियों को देखा. प्रधानमंत्री हाथियों को गन्ना खिलाते भी दिखाई दिए.

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में असमिया में लिखा- ”मैंने लक्ष्मीमाई, प्रद्युम्न और फुलमाई (हाथियों के नाम) को मक्का खिलाया. काजीरंगा विशेष रूप से अपने हाथियों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां बड़ी संख्या में कई अन्य प्रजातियों के जानवर भी हैं.”

पीएम मोदी ने जीप सफारी भी की और अभयारण्य का नजारा लेने के लिए दफलांग वॉच टॉवर पर रुके.

बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने जंगल और जानवरों के संरक्षण के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहीं महिला वन रक्षकों- ‘वन दुर्गा’, हाथियों के महावतों और वन अधिकारियों की एक टीम से बातचीत की.

यह भी पढ़ें :-  कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी, श्रीनगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क की डायरेक्टर सोनाली घोष, अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी साथ थे.

पीएम मोदी असम के दो दिन के दौरे पर शुक्रवार की शाम को काजीरंगा पहुंचे थे. प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मध्य कोहोरा रेंज में जीप और हाथी सफारी 7 मार्च से पर्यटकों के लिए बंद रही. आगंतुकों के लिए वन रेंज में जंगल सफारी 10 मार्च को फिर से शुरू होगी.

(इनपुट पीटीआई से भी)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button