देश

Video: जब पिता ओपी राजभर की गलती के लिए बेटे ने BJP कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

ओपी राजभर के बेटे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मांगी माफी.

नई दिल्ली:

एक पुरानी कहावत है कि पिता का कर्ज बेटे को चुकाना पड़ता है, लेकिन राजीतिक मंच पर पिता के अपशब्दों की माफी एक बेटे को मांगनी पड़ी. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि घोसी सीट से एनडीए उम्मीदवार और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर हैं. लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) नजदीक आते ही सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बीजेपी अब अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी है. हाल ही में एनडीए में शामिल हुए ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं को बुरा-भला कहा था. अब पिता के अपशब्दों की मांफी बेटे ने मांगी है.

यह भी पढ़ें

ओपी राजभर के बेटे और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से एनडीए उम्मीदवार अरविंद राजभर ने घुटनों के बल बैठकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. अरविंद राजभर के माफी मांगने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह पिता के कहे अपशब्दों के लिए नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने झुककर माफी मांगते दिख रहे हैं. 

राजभर के बेटे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

अरविंद राजभर के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी नजर आ रहे हैं. डिप्टी सीएम पाठक ने ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर से बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं से माफी मंगवाई. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के सहयोगी रहे ओपी राजभर ने बीजेपी नेताओं को बुरा-भला कहा था, जिससे कार्यकर्ता काफी नाराज थे. अब पिता के अपशब्दों के लिए बेटे ने माफी मांगी है. सामने आए वीडियो में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अरविंद राजभर को मंच से उठवाकर घुटनों के बल बैठाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मांफी मंगवाई. इसके बाद वहां जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. हालांकि अब ओपी राजभर भी एनडीए का हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें :-  हल्द्वानी की 10वीं की छात्रा से दिल्‍ली के होटल में सामूहिक बलात्‍कार, खड़े हो रहे ये सवाल

ओपी राजभर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहे थे अपशब्द

बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ओपी राजभर समाजवादी पार्टी के साथ थे. उस दौरान उन्होंने तल्ख तेवर अख्तियार करते हुए बीजेपी नेताओं के खिलाफ खूब खरी-खोटी बातें कही थीं. चुनाव में जब ये गठबंधन हार गया तो राजभर ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया और एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बन गए. लेकिन उनके कहे गए अपशब्दों से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज थे. इसीलिए ओपी राजभर के बेटे ने अपने पिता द्वारा कहे गए अपशब्दों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने झुककर माफी मांगी. बता दें कि अरविंद राजभर यूपी की घोसी सीट से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो अब एनडीए की सहयोगी पार्टी है. साल 2019 में इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार अतुल राय ने जीत हासिल की थी. 

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button