दर्शन हीरानंदानी ने कहा- किसी दबाव में नहीं दिया हलफनामा, ये भी माना कि दुबई से इस्तेमाल किया महुआ मोइत्रा का लॉगइन पासवर्ड
हलफनामा देने के कुछ ही दिनों के बाद दर्शन हीरानंदानी ने एक इंटरव्यू में एक के बाद एक कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि मैं हलफनामे में जो कह चुका, अभी वही कहूंगा, जांच के समय जो पूछा जाएगा, बता दूंगा.
सवाल- महुआ को कैसे जानते हैं?
जवाब- महुआ साल 2017 से मेरी दोस्त है.
सवाल- महुआ ने आपके हलफनामे पर सवाल उठाए, कहा कि आपने दबाव में हस्ताक्षर किए हैं?
जवाब- मैंने किसी दबाव में हलफनामा नहीं दिया है. मेरे निर्देश पर मेरे वकील ने ये हलफनामा ड्राफ्ट किया. सीबीआई को भी भेजा है
सवाल- क्या आपने दबाव में सवाल अपलोड किए?
जवाब- मुझसे गलती हुई, बाकी जो कहना था हलफनामे में कह दिया है?
सवाल- आपने क्यों कहा कि जय अनंत के आरोप गलत हैं? फिर स्टैंड क्यों चेंज किया?
जवाब- जब ये मामला एथिक्स कमेटी में गया तो मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं मेरा व्यक्तिगत पक्ष रखूं.
सवाल- क्या सवाल अदाणी के खिलाफ थे?
जवाब- पीएम मोदी को टारगेट करने के लिए अदाणी के खिलाफ सवाल पूछे गए.
सवाल- क्या उन्होंने बताया कि वो राहुल गांधी के संपर्क में थीं?
जवाब- मैंने अपने हलफनामे में जो बताना था बता दिया.
सवाल- आप अपने हलफनामे पर कायम हैं.
जवाब- हां.
सवाल- क्या विदेशी मीडिया हाउस और अदाणी के पूर्व कर्मचारियों से महुआ को मदद मिली, क्या महुआ ने ये जानकारियां आपको खुद दीं?
जवाब- जी हां.
सवाल- क्या आपने महुआ का लॉगइन पासवर्ड यूज किया?
जवाब- ये गलती मुझसे हुई?
सवाल- बीजेपी ने कहा है कि ये नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है?
जवाब- इसके बारे में मुझे पता नहीं है.
सवाल- कितनी बार लॉगइन पासवर्ड यूज किया?
जवाब- रिकॉर्ड से पता चल जाएगा.
सवाल- क्या आपने महुआ के सरकारी आवास की मरम्मत कराई?
जवाब- मैंने जो कहना था वो हलफनामे में कह दिया है.
सवाल- क्या महुआ को 75 लाख 2019 चुनाव के पहले दिए थे?
जवाब- मैंने जो कहना था वो हलफनामे में कह दिया है, अभी कुछ और नहीं जोड़ना चाहता हूं.
सवाल- लेकिन 75 लाख और दो करोड़ की पेमेंट के बारे में हलफनामे में कुछ नहीं लिखा है?
जवाब- मेरी जो भी भूमिका थी, वो हलफनामे में लिख दिया है.
सवाल- जूते, ज्वेलरी, बैग, वाइन, कैश..कई चीजें देने के आरोप हैं, क्या ये सिर्फ दोस्त को गिफ्ट थे?
जवाब- मैं हलफनामे में जो कह चुका अभी वही कहूंगा, जांच के समय जो पूछा जाएगा, बता दूंगा.
महुआ ने दिया था लोकसभा अकाउंट का लॉगइन आईडी और पासवर्ड
महुआ मोइत्रा के केस में दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में कहा था कि “महुआ मोइत्रा ने मुझे अपने लोकसभा अकाउंट का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दिया. अपुष्ट जानकारियों के आधार पर मैं महुआ के संसद अकाउंट पर सवाल पोस्ट करता रहा. मैंने अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के लिए सवाल भेजे.”
दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे में किन-किन लोगों पर लगे थे आरोप?
बताते चलें कि अपने हलफनामे में दर्शन हीरानंदानी ने कबूल किया था कि इस काम में कुछ और लोगों ने मदद की थी. सुचेता दलाल, शार्दुल श्रॉफ और पल्लवी श्रॉफ भी मदद कर रहे थे. शशि थरूर और पिनाकी मिश्रा ने भी मदद की. महुआ ने इस काम में विदेशी पत्रकारों का साथ लिया. कई भारतीय मीडिया हाउस से भी महुआ संपर्क में थीं.”
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर हीरानंदानी समूह के CEO दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में ऐसे सवाल पूछने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया था कि TMC सांसद पर ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई की शिकायत के आधार पर लगाए गए हैं.
निशिकांत दुबे की चिट्ठी को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी के पास भेजा था, जिन्होंने निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई को सबूत पेश करने के लिए 26 अक्टूबर को बुलाया है.
हलफनामे पर दर्शन ने मजबूरन साइन किया: महुआ मोइत्रा
सांसद महुआ मोइत्रा ने रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में दो पेज का बयान जारी कर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के शपथपत्र का खंडन किया था. महुआ मोइत्रा ने टि्वटर पर बयान जारी कर कहा था कि कारोबारी हीरानंदानी की “कनपटी पर बंदूक” रखकर एक सफेद कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए हैं. महुआ मोइत्रा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए बयान में कहा था “दर्शन हीरानंदानी को अभी तक सीबीआई या एथिक्स कमेटी या किसी भी जांच एजेंसी ने तलब नहीं किया है. फिर उन्होंने यह हलफनामा किसे दिया है.”
महुआ ने हलफनामे पर उठाए थे गंभीर सवाल
महुआ मोइत्रा ने कहा था कि हीरानंदानी ने ये हलफ़नामा किसे दिया है और अगर हलफ़नामा दिया, तो ये नोटरी पेपर या लेटरहेड पर क्यों नहीं है? महुआ मोइत्रा ने लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय के कहने पर हीरानंदानी का ये एफिडेविट तैयार कराया गया है. उन्होंने लिखा था “एक सादे कागज पर लिखवाकर हीरानंदानी से हस्ताक्षर कराया गया. हीरानंदानी CBI, किसी जांच एजेंसी या संसदीय आचार समिति से तलब नहीं किए गए. ये हलफ़नामा मीडिया के एक गिने-चुने वर्ग को लीक किया गया. ये अदाणी समूह पर सवाल करने वाले राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अभियान का हिस्सा है.”महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे, वकील जय अनंत देहाद्राई और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ दिल्ली HC में मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है.
महुआ मोइत्रा के आरोप और दर्शन हीरानंदानी का जवाब
महुआ मोइत्रा द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब एक के बाद एक सामने आते चले गए. महुआ ने पहले सवाल उठाया था कि हलफ़नामा नोटरी पेपर या लेटरहेड पर क्यों नहीं है? जिसके जवाब में शुक्रवार को ही यह बात सामने आयी कि यह हलफनामा दर्शन हीरानंदानी ने दुबई में भारतीय दुतावास को अपने वकील के माध्यम से आधिकारिक तौर पर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि दर्शन पर दबाव बनाकर इस हलफनामे पर साइन करवाया गया है. जिसका जवाब कारोबारी ने स्वयं इस इंटरव्यू में दे दिया कि उन्होंने बिना किसी दबाव के हलफनामा दिया है.
ये भी पढ़ें-
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)