विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हुआ लोक अदालत का प्रचार प्रसार।
पोड़ी-सोनू कुमार चौधरी
सूरजपुर–लोक अदालत का हुआ प्रचार प्रसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गोविंद नारायण जांगडे के निर्देशन में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तालुका विधिक सेवा समिती प्रतापपुर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर विकास कुमार प्रजापति द्वारा ग्राम पंचायत चंद्रमेढा में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान उन्होंने लोक अदालत के महत्त्व के बारे में बताया कि लोक अदालत त्वरित और सस्ते न्याय के लिए वैकल्पिक समाधान है। इसमें कोई न्याय शुल्क नही है और यदि न्यायलय शुल्क भुगतान पहले ही कर दिया गया है तो लोक अदालत में विवाद का निपटारा राशी वापस कर दी जाती है यह गांधी वादी सिद्धांत पर आधारित है जिससे प्रेम और सौहार्द से मामलों का निपटारा दोनो पक्षों के बीच में हो जाता है। इस दौरान ग्रामीणों को लोक अदालत के बेहतर जानकारी हेतु पंपलेट का भी वितरण भी किया गया।