देश
VIDEO : चलती वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान फिसला शख्स, रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाया
नई दिल्ली :
रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force ) के जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान बच गई. यह घटना मंगलवार की है, जब हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 21 से रवाना हुई. चलती ट्रेन पकड़ने की होड़ में एक शख्स उसकी तरफ दौड़ा और गार्ड के केबिन में घुसने की कोशिश करने लगा. हालांकि वह अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया. वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की जगह में फिसल गया, लेकिन उसी वक्त आरपीएफ अधिकारी उसकी ओर दौड़े और उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया. अधिकारी की पहचान सहायक उप-निरीक्षक बिनोद कुमार चौधरी के रूप में की गई है.